
श्री दरबार साहिब ने अपील जारी की है कि स्कूली बच्चों, युवाओं और काॅलेज में पढ़ने वाले बच्चों को नशा बेचने वालों का पुरजोर विरोध करें और मातावाला बाग की गरिमा और हरियाली को बचाए रखें
श्री दरबार साहिब ने अपील जारी की है कि स्कूली बच्चों, युवाओं और काॅलेज में पढ़ने वाले बच्चों को नशा बेचने वालों का पुरजोर विरोध करें और मातावाला बाग की गरिमा और हरियाली को बचाए रखें
देहरादून। श्री गुरु राम राय जी अखाड़ा मातावाला बाग अन्तर्राष्ट्रीय कोच और द्रोणाचार्य लाइफटाइम अचीवमंेट अवार्डी श्री पवन शर्मा को श्री दरबार साहिब प्रबन्धन एवम् शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भावभरी विदाई दी गई। उधर मातावाला बाग में असामाजिक तत्वों के जबरन प्रवेश व अनैतिक गतिविधियों को देखते हुए माननीय कोर्ट ने निषेधाज्ञा लागू कर दी है। काबिलेगौर है कि श्री गुरु राम राय जी कुश्ती अखाड़ा मातवाला बाग का संचालन दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज द्वारा किया जाता है। पिछले कुछ दिनों से असामाजिक तत्वों द्वारा मातावाला बाग में माहौल खराब करने की शिकायतें आ रही थीं। कोर्ट के आदेशानुसार मातावाल...