National Skiing Championship: जोशीमठ आपदा के कारण चैंपियनशिप अब 23 फरवरी से 26 फरवरी तक औली में होगी।
उत्तराखंड, कुमाऊं, गढ़वाल, टेक्नोलॉजी, ताज़ा खबर, देश/दुनिया, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, लाइफ स्टाइल, लोककला/साहित्य, विविध, व्यापार, स्पोर्ट्स, हेल्थ
National Skiing Championship: चमोली जिले के विश्व प्रसिद्ध स्कीइंग स्थल औली में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन अब 23 से 26 फरवरी तक होगा।
पहले इस चैंपियनशिनप की तिथि दो से पांच फरवरी प्रस्तावित थी। वहीं, आठ से दस फरवरी तक गुलमर्ग (जम्मू-कश्मीर) में आयोजित होने वाली खेलो इंडिया खेलो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड की टीम घोषित हो चुकी है। टीम सात फरवरी को गुलमर्ग पहुंच जाएगी।
जोशीमठ आपदा के चलते चैंपियनशिप को स्थगित करना पड़ा था
मुख्य कार्याधिकारी साहसिक पर्यटन कर्नल अश्वनी पुंडीर ने बताया कि जोशीमठ आपदा के चलते दो से पांच फरवरी तक औली में होने वाली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप को स्थगित करना पड़ा। अब चैंपियनशिप की नई तिथि 23 से 26 फरवरी तय की गई है। इसके लिए वो औली में आइटीबीपी समेत टेक्निकल टीम के साथ बैठक भी कर चुके हैं।
उन्होंने औली में 300 व्यक्तियों के लिए व्यवस्था करन...





