
सीएम ने हरिद्वार में गंगा किनारे, रुद्रपुर में कल्याणी नदी किनारे और नैनीताल जिले में कोसी समेत अन्य नदियों के किनारों पर भी अतिक्रमण को रोकने के लिए सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं
खबर उधम सिंह नगर किच्छा से है जहा प्राग फार्म की 1914 एकड़ भूमि पर प्रशासन ने लिया कब्जा
किच्छा प्रशासन ने उच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्राग फार्म की 1914 एकड़ भूमि पर कब्जा ले लिया। इस दौरान प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। जिसके चलते किसी तरह के विरोध का सामना नही करना पड़ा।
1933 में ब्रिटिश सरकार के लीज सेक्रेटरी ऑफ स्टेट ने किच्छा तहसील की12 गांव की 5193 एकड़ भूमि प्रागनारायण अग्रवाल को 99 वर्ष की लीज पर दी थी। 1938 में प्राग नारायण अग्रवाल की मृत्यु के बाद भूमि उनके वारिस केएन अग्रवाल व शिव नारायण अग्रवाल के नाम हो गयी।
आजादी के बाद महाराजपुर व श्रीपुर की भूमि विस्थापितों को आवंटित कर दी गयी थी। 1966 में लीज गवर्नमेंट एस्टेट ठेकेदारी अबोलेशन एक्ट के तहत निरस्त कर दी गयी थी। जिसके चलते
4034.03 एकड़ भूमि बची थी। इसमें से एक पक्ष की 1972.75 एकड़ भूमि पर
20/9 /2014 को प्रशासन ने कब्जा में कब्ज ले लिया था। शेष 1914 एकड़ भूमि पर 3 /11/ 2022 को जिलाधिकारी न्यायालय के आदेश पर राज्य सरकार में निहित कर दी गयी थी। परंतु उच्च न्यायालय में स्पेशल अपील के चलते भूमि पर कब्जा नही लिया जा सका था। 13 अगस्त को विशेष अपील को उच्च न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया था। जिस पर प्रशासन ने शनिवार एडीएम कौस्तुभ मिश्रा की अगुवाई में भूमि पर कब्जा ले लिया।
आपको बता दे सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करना धामी सरकार का लक्ष्य है बीते काफी समय से धामी सरकार ने सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान छेड़ रखा है.
एक डेटा अनुसार ,अब तक 9000 एकड़ सरकारी भूमि अवैध कब्जे से मुक्त करवाई गई, धामी सरकार ने इस मामले और सख्ती बररती है.
सीएम धामी स्वयं सरकारी भूमि से अतिक्रमण को हटाने की समीक्षा करते रहते है सीएम ने निर्देश दिए है कि जिला स्तर पर सिंचाई, लोक निर्माण, वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम बनाकर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाए जाये. साथ ही प्रमुख सचिव को राज्य के मैदानी क्षेत्रों में अतिक्रमण के मामलों को देखने के लिए शासन स्तर पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है सीएम ने हरिद्वार में गंगा किनारे, रुद्रपुर में कल्याणी नदी किनारे और नैनीताल जिले में कोसी समेत अन्य नदियों के किनारों पर भी अतिक्रमण को रोकने के लिए सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने सरकारी भूमि को कब्जाने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई किए जाने और कूट रचना कर जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाए जाने के मामलों पर भी प्रभावी रोक लगाने के उपाय करने के निर्देश दिए है इसके अलावा मुख्यमंत्री ने एडीजी एपी अंशुमान को बाहरी लोगों के सत्यापन के लिए नियम और कड़े करने को कहा है