नेशनल योगासन चैंपियनशिप“ में एसजीआरआर विश्वविद्यालय के योग छात्र-छात्राओं ने बिखेरी चमक विश्वविद्यालय के योग प्रशिक्षक डाॅ अनिल थपलियाल की योग प्रस्तुति भी रही आकर्षण का मुख्य केन्द्र
एसजीआरआर विश्वविद्यालय के प्रागंण से विश्वकल्याण के लिए बही योगधारा
एसजीआरआर विश्वविद्यालय: 7 से 55 वर्ष की आयु वर्ग योगसाधकों ने भारत की प्राचीन योग साधना को मनमोहक तरीके से मंच पर किया प्रस्तुत
“नेशनल योगासन चैंपियनशिप“ में एसजीआरआर विश्वविद्यालय के योग छात्र-छात्राओं ने बिखेरी चमक विश्वविद्यालय के योग प्रशिक्षक डाॅ अनिल थपलियाल की योग प्रस्तुति भी रही आकर्षण का मुख्य केन्द्र
देहरादून।
ध्यान एकाग्रता और अनुशासित योगासनों के समागम पर आधारित दो दिवसीय “नेशनल योगासन चैंपियनशिप“ का रविवार को मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ समापन हो गया। दो दिवसीय “नेशनल योगासन चैंपियनशिप“ में प्रतिभाग करने के लिए देश के 18 राज्यों से योग छात्र-छात्राएं, योग शिक्षक व योग साधक पिछले दो दिनों से श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में जुटे हुए थे। “नेशनल योगासन चैंपियनशिप“ में उत्कृष्...