Wednesday, July 30News That Matters

Tag: The already formed committee used to only investigate but now the committee has been given the power to take necessary action like FIR: Aggarwal.

पूर्व से ही गठित समिति सिर्फ जांच किया करती थी मगर अब कमेटी को आवश्यक कार्यवाही जैसे FIR की भी शक्ति प्रदान की गई है: अग्रवाल

पूर्व से ही गठित समिति सिर्फ जांच किया करती थी मगर अब कमेटी को आवश्यक कार्यवाही जैसे FIR की भी शक्ति प्रदान की गई है: अग्रवाल

उत्तराखंड, देहरादून
केबिनेट मंत्री डॉ अग्रवाल ने भूलेख व भूमि विक्रय के मामलों में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए की तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने को अपनी संस्तुति प्रदान कमेटी केस टू केस करेगी जाँच, भूमि विक्रय के मामलों में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए की तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने को मंत्री अग्रवाल की संस्तुति पूर्व से ही गठित समिति सिर्फ जांच किया करती थी मगर अब कमेटी को आवश्यक कार्यवाही जैसे FIR की भी शक्ति प्रदान की गई है: अग्रवाल स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के अंतर्गत देहरादून में भूमि संबंधी विक्रय विलेखों में की गई जालसाजी के प्रकरणों को ध्यान में रखते हुए एसआईटी का गठन करने का निर्णय लिया गया है मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि जिन प्रकरणों में अपराध होना पाया जाता है, ऐसे मामलों में जांच दल प्राथमिकी दर्ज किए जाने की संस्तुति करेगा वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने भूलेख व भूमि विक्रय के मामलो...