
उत्तरांचल आर्थोपैडिक एसोसिएशन की स्टेट काॅन्फ्रंस में देश भर से जुटे हड्डी रोग विशेषज्ञ
उत्तरांचल आर्थोपैडिक एसोसिएशन की स्टेट काॅन्फ्रंस में देश भर से जुटे हड्डी रोग विशेषज्ञ
’स्ट्राॅग बोन, स्ट्राॅंग नेशन’ रहा उत्तराखण्ड स्टेट काॅन्फ्रंस का थीम
दूरबीन विधि से बैंकार्ट सर्जरी, एंटीरियर कु्रशिएट लिगांमेट और मिनिसकस सर्जरी का सीधा प्रसारण किया गया
देहरादून।
उत्तरांचल आथोपैडिक एसोसिएशन की ओर से 19वीं स्टेट काॅन्फ्रंस का आयोजन किया गया। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज में आयोजित काॅन्फ्रेंस में देश भर से 250 हड्डी रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया। तीन दिवसीय काॅन्फ्रेंस में विशेषज्ञों ने देश दुनिया में आर्थोपैडिक्स सर्जरी के क्षेत्र में हो रहे आधुनिक उपचार, सर्जरी, उपकरणों व माॅर्डन आथोपैडिक उपचार से सम्बन्धित शोध कार्यों पर अनुभव सांझा किए।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के हड्डी रोग विभाग के प्रमुख व काॅन्फ्रेंस के आयोजक सचिव डाॅ पुनी...