Sunday, October 19News That Matters

Tag: Haridwar: Another bike thief gang caught within 24 hours

हरिद्वार : 24 घंटे के भीतर एक और बाइक चोर गिरोह पकड़ा एक दर्जन मोटरसाइकिलें बरामद, चार गिरफ्तार

उत्तराखंड, देहरादून
दिन-ब-दिन सफलता के नए पायदान छू रही हरिद्वार पुलिस एसएसपी हरिद्वार की अचूक कार्यशैली, पड़ रही अपराधियों पर भारी हरिद्वार : 24 घंटे के भीतर एक और बाइक चोर गिरोह पकड़ा एक दर्जन मोटरसाइकिलें बरामद, चार गिरफ्तार विभिन्न थाना क्षेत्र से चुराए गए थे दोपहिया वाहन नशे का शौक पूरा करने को करते थे चोरी चोरी के वाहनों को रिकवर करने के लिए टीमें गठित की गई हैं, जल्द और खुलासे होने की भी है उम्मीद- एसएसपी हरिद्वार थाना झबरेडा चोरी किए गए वाहनों को बरामद करने व इन घटनाओं में लिप्त विभिन्न गिरोह से पर्दा उठाने के लिए SSP हरिद्वार श्री अजय सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दोपहिया वाहनों की चोरी के अभ्यस्त गिरोह के 04 सदस्यों को दबोचकर विभिन्न क्षेत्र से चोरी की गई 12 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। गुप्त सूचना पर काम करते हुए पुलिस टीम ने कल दिनांक 01.06.2023 को...