Monday, February 24News That Matters

Tag: Chief Kaljikhal Bina Rana and Chief Dwarikhal Mahendra Rana

कल्जीखाल विकास खण्ड में कैबिनेट मंत्री डा0धन सिह रावत द्वारा राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल, के भूमि पूजन आधार शिला कार्यक्रम के साक्षी बने राणा दम्पति प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा एवं प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा

उत्तराखंड, देहरादून
कल्जीखाल विकास खण्ड में कैबिनेट मंत्री डा0धन सिह रावत द्वारा राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल, के भूमि पूजन आधार शिला कार्यक्रम के साक्षी बने राणा दम्पति प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा एवं प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा कल उत्तराखण्ड राज्य के कैबिनेट मंत्री डा0धन सिह रावत ने जिला पौडी गढवाल के विकास खण्ड कल्जीखाल के दिवई ग्राम में चार करोड 98 लाख रूपये की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल में भूमि पूजन कर आधार शिला रखी। अपने सम्बोधन में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस महाविद्यालय का निर्माण कार्य एक वर्ष में पूर्ण कर लिया जायेगा। तथा यहॉ पर डिग्री की पढाई सुचारू रूप से प्रारम्भ कर दी जायेगी, इससे हमारे छात्र छात्राओं का धन एवं समय की बचत भी होगी तथा छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु दूर नही जाना पडेगा। प्रमुख बीना राणा ने कैविनेट मंत्री एवं समस्त विशिष्ट अतिथियों का अपने विकास खण्ड क...