
हरिद्वार जिले के 24991 आपदा प्रभावितों को मिले 13 करोड़ 32 लाख 61 हजार: महाराज
हरिद्वार जिले के 24991 आपदा प्रभावितों को मिले 13 करोड़ 32 लाख 61 हजार: महाराज
हरिद्वार में दैवीय आपदा से घरों को हुए नुकसान, परिवारों में मानव या पशु क्षति, भूमि कटाव और किसानों की फसलों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की भरपाई के लिए सरकार द्वारा जनपद के 24991 प्रभावितों को अब तक 13 करोड़ 32 लाख 61 हजार की धनराशि की सहायता दी जा चुकी है..
मैंने मुख्यमंत्री धामी से पानी में डूबे क्षेत्रों को आपदाग्रस्त क्षेत्र करने, लोगों के तीन माह के बिजली, पानी के बिल माफ करने और बैंकों से ऋण वसूली पर फिलहाल रोक लगाने का अनुरोध किया था। मुझे खुशी है कि प्रभावित क्षेत्रों को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के साथ-साथ तीन माह के पानी, बिजली के बिल माफ करने और बैंकों से तीन माह तक ऋण वसूली पर रोक लगाने को कहा है: महाराज
हरिद्वार।
दैवीय आपदा से घरों को हुए नुकसान, परिवारों मे...