
मंत्री जोशी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के हुनर को मंच देना हमारी प्राथमिकता है
मंत्री जोशी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के हुनर को मंच देना हमारी प्राथमिकता है
ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने ऋषिकेश के ढालवाला स्थित भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के कार्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थानीय रेशों तथा भीमल, कंडाली और भांग से तैयार किए जा रहे उत्पादों का अवलोकन किया और तागा बुनने की प्रक्रिया को भी करीब से देखा।
संस्था की अध्यक्ष गीता चंदोला ने ग्राम्य विकास मंत्री को अवगत कराया कि संस्था बीते 35 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों की बेरोजगार महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को विभिन्न विभागों के सहयोग से प्रशिक्षण दिया जाता है और उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री विभिन्न प्रदर्शनियों के माध्यम से की जाती है। वर्तमान में संस्था में 40 से अधि...