
प्रशासन का जवाब – नहीं मिला कोई अवैध खनन! सिर्फ बयानबाज़ी – कोई सच्चाई नहीं पांडे जी!
प्रशासन का जवाब – नहीं मिला कोई अवैध खनन! सिर्फ बयानबाज़ी – कोई सच्चाई नहीं पांडे जी!
विधायक, गदरपुर द्वारा सोशल मीडिया पर दिये गये बयान के सम्बन्ध में प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही व तथ्यात्मक स्थिति
विधायक, गदरपुर अरविंद पांडे द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से तहसील गदरपुर एवं बाजपुर क्षेत्रान्तर्गत नदी तल क्षेत्रों में 200 मीटर से 02 किमी तक चौड़ाई एवं 50 से 60 फीट गहरे गड्ढे कर अवैध खनन किये जाने का आरोप लगाया गया है।
उक्त प्रकरण के दृष्टिगत दिनांक 30.08.2025 को राजस्व विभाग, चकबन्दी विभाग एवं भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम रत्नामड़ैया व केलाखेड़ा, तहसील बाजपुर, अंतर्गत बौर नदी व गडरी नदी तल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान निम्न तथ्य सामने आये:
बौर नदी तल में जल प्रवाह अधिकतम 30-40 मीटर चौड़ाई तक सीमित पाया गया।
...