नाबार्ड योजनान्तर्गत वर्तमान तक कुल 860 कृषकों द्वारा कृषकांश के रूप में रुपये 3.12 करोड़ की धनराशि उपलब्ध करायी गयी है तथा 290 पॉलीहाउसों की स्थापना की जा चुकी है
नाबार्ड योजनान्तर्गत वर्तमान तक कुल 860 कृषकों द्वारा कृषकांश के रूप में रुपये 3.12 करोड़ की धनराशि उपलब्ध करायी गयी है तथा 290 पॉलीहाउसों की स्थापना की जा चुकी है
शुक्रवार को देहरादून के न्यू कैंट स्थित शासकीय आवास में प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित नाबार्ड की आरआईडीएफ योजनान्तर्गत क्लस्टर आधारित छोटे पॉलीहाउस में सब्जी एवं फूलों की खेती योजना की समीक्षा की। बैठक में कृषि सचिव डा0 एस0एन0 पाण्डे, और महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान उपस्थित रहे।
कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नाबार्ड योजना के तहत छोटे पॉलीहाउसों की स्थापना में गति लायी जाए और जिन कृषकों द्वारा कृषकांश की धनराशि जमा करा दी गयी है, उनके प्रक्षेत्रों पर प्राथमिकता के आधार पर पॉलीहाउसों की स्थापना करायी जाय। उन्होंने इस बावत कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियो...
