
ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा – सैनिक परिवार से निकले धामी ने संवेदनशीलता और साहस से युवाओं का दिल जीता
ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा – सैनिक परिवार से निकले धामी ने संवेदनशीलता और साहस से युवाओं का दिल जीता
भाजपा ने स्नातक परीक्षा की सीबीआई जांच संस्तुति के लिए मुख्यमंत्री धामी का प्रदेश स्तर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आभार व्यक्त किया है। इसी क्रम में पार्टी मुख्यालय में आतिशबाजी और नारेबाजी के साथ, सीएम के संवेदनशील और साहसिक फैसले की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
प्रदेश मीडिया प्रमुख मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रदेश मुख्यालय समेत जनपद कार्यालयों में आभार कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें एकस्वर में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सीबीआई जांच के फैसले पर खुशी जताई। इस दौरान जमकर नारेबाजी के साथ आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण किया गया। राज्य में युवाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं में सरकार के इस निर्णय से उत्साह का माहौल है। विभिन्न माध्यमों से स...