
ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर सीएम का आग नियंत्रण की गतिविधियों को परखना और स्वयं फायर लाइन खींचना, एक स्वाभाविक लीडर की पहचान है
भाजपा ने वनाग्नि नियंत्रण अभियान की कमान संभालने के लिए उतरे सीएम धामी के कौशल और नेतृत्व की भूरि भूरि प्रसंसा करते हुए कहा कि अब तक आयी हर आपदा मे उन्होंने खुद को साबित किया है और यह राज्य के लिए सुखद रहा है।
धामी ने संभाली कमान तो भट्ट हुए गदगद, कहा सच्चे लीडर के गुण
जब भी कोई कठिन समय आया धामी ने राज्यवासियों को सामने से लीड किया, सिल्कयारा टनल हादसा, हल्द्वानी दुर्घटना, कोरोना कालखंड, जोशीमठ आपदा सहित कोई भी संकट प्रदेश पर आया हो तो सीएम धामी मुख्यसेवक के रूप में हमेशा उनके मध्य नजर आए
वनाग्नि नियंत्रण मे धामी का अग्रिम मोर्चे पर होना रेस्क्यू टीम का हौंसला बढ़ाने वाला कदम
आपदा मे लापरवाही बरतने वाले 17 कर्मियों पर हुई कार्यवाही जरूरी थी और मुख्यमंत्री का ग्राउंड पर स्वयं फायर लाइन काटना आपदा टीम का उत्साहवर्धन करने वाला कदम है
ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर...