Thursday, September 4News That Matters

Tag: उत्तराखंड बना पहला राज्य जो देगा वर्दीधारी आरक्षण

अग्निवीरों के भविष्य की चिंता, उत्तराखंड बना पहला राज्य जो देगा वर्दीधारी आरक्षण      

अग्निवीरों के भविष्य की चिंता, उत्तराखंड बना पहला राज्य जो देगा वर्दीधारी आरक्षण    

आपकी सरकार, उत्तराखंड
  अग्निवीरों के भविष्य की चिंता, उत्तराखंड बना पहला राज्य जो देगा वर्दीधारी आरक्षण     मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक और वायदे को पूरा करते हुए, सेवामुक्त होने वाले अग्निवीरों को विभिन्न विभागों की वर्दीधारी सेवाओं में दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण प्रदान कर दिया है। इस संबंध में सोमवार को कार्मिक एवं सर्तकता विभाग की ओर से विधिवित तौर पर उत्तराखंड राज्याधीन सेवाओं में समूह ग के सीधी भर्ती के वर्दीधारी पदों पर सेवायोजन हेतु सेवामुक्त अग्निवीरों को क्षैतिज आरक्षण नियमावली – 2025 जारी कर दी है। सैन्य बहुल प्रदेश होने के कारण उत्तराखंड सरकार के इस निर्णय को मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। इसी नियमावली के जरिए अब सेवामुक्त हुए अग्निवीरों को विभिन्न विभागों के वर्दीधारी पदों पर 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण प्रदान किया जाएगा। इसमें पुलिस आरक्षी (नागरिक/पीएसी), उप...