Friday, August 29News That Matters

उत्तराखंड सरकार के बचाव अभियान से गदगद तीर्थयात्रियों ने जताया आभार, हेलिकॉप्टर से सुरक्षित वापसी पर यात्रियों को मिली चिकित्सा सुविधा, निःशुल्क दवाएं और ससम्मान विदाई

उत्तराखंड सरकार के बचाव अभियान से गदगद तीर्थयात्रियों ने जताया आभार, हेलिकॉप्टर से सुरक्षित वापसी पर यात्रियों को मिली चिकित्सा सुविधा, निःशुल्क दवाएं और ससम्मान विदाई

 

 

 

 

 

 

 

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशन में उत्तरकाशी के धराली में आपदा के कारण फंसे लोगों को चिनूक और एमआई-17 हैलीकाप्टर से देहरादून एयरपोर्ट लाने का सिलसिला जारी है। हवाई मार्ग से अभी तक 112 लोगों को सुरक्षित देहरादून लाया गया है।

 

जिला प्रशासन की पूरी टीम एयरपोर्ट पर तैनात है। देहरादून एयरपोर्ट पर लाए जा रहे यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण, आवश्यक उपचार, निःशुल्क दवा वितरण और रिफ्रेशमेंट कराने के बाद स्पेशल वाहनों से आईएसबीटी देहरादून और ऋषिकेश भेजा जा रहा है। जहां से यात्री अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रहे है। उत्तरकाशी से हैलीकॉप्टर द्वारा सकुशल देहरादून पहुंचाने के लिए तीर्थयात्रियों ने उत्तराखंड सरकार का आभार जताया।

 

जिलाधिकारी सविन बंसल ने देहरादून एयरपोर्ट पर आपदा प्रबंधन को लेकर नोडल अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए की तीर्थ यात्रियों को सकुशल वापसी के लिए सभी व्यवस्थाओं को एक्टिवेटेड मोड में रखा जाए। किसी भी यात्री को असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

 

जिलाधिकारी सविन बंसल ने देहरादून एयरपोर्ट पर लाए जा रहे तीर्थयात्रियों से भी मिले और सभी तीर्थ यात्रियों को आश्वस्त किया कि उत्तराखंड सरकार की ओर से उन्हें पूरी मदद की जाएगी।

 

देहरादून एयरपोर्ट पर डीएम के निरीक्षण के दौरान एसएसपी अजय सिंह, सीडीओ अभिनव शाह, एसपी ऋषिकेश जया बलोनी, एसडीएम, खंड विकास अधिकारी डोईवाला आदि सहित संबधित विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *