Monday, February 24News That Matters

UPSC NDA/NA II Exam 2021: 5 सितंबर को होने वाली NDA की परीक्षा स्थगित,यहां देखे नई डेट…

UPSC NDA/NA II Exam 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने UPSC NDA/NA II परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे आधिकारिक नोटिस upsc.gov.in पर देख सकते हैं।

नोटिस के अनुसार, UPSC NDA/NA II परीक्षा 2021 पहले से निर्धारित संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2021 के साथ 14 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। 5 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाली थी।
UPSC NDA/NA II परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 29 जून, 2021 को समाप्त होगी। पिछले नोटिस के अनुसार आवेदन विंडो 6 जुलाई को खुलेगी और 12 जुलाई, 2021 को समाप्त होगी। आवेदन प्रक्रिया 9 जून, 2021 को शुरू हुई थी।

बता दें कि देशभर के 75 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होने वाली है। उम्‍मीदवारों को अपना परीक्षा केंद्र बदलने का मौका दिया जाएगा। उम्‍मीदवार यदि चाहें तो अपने परीक्षा केंद्र में बदलाव कर सकते हैं। बता दें कि UPSC NDA/NA II परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रोसेस 29 जून 2021 को खत्‍म हो गया। आवेदन प्रक्रिया 9 जून 2021 को शुरू हुई थी। इस भर्ती प्रक्र‍िया के जरिये राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में 370 और नौसेना अकादमी में 30 पदों को भरा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *