Thursday, November 13News That Matters

डीएम सविन बंसल की देखरेख में प्रशासन सक्रिय, एसडीएम सदर ने प्रभावित परिवारों से मिलकर राहत शिविरों व रेस्क्यू कार्यों की की समीक्षा”  

 

“डीएम सविन बंसल की देखरेख में प्रशासन सक्रिय, एसडीएम सदर ने प्रभावित परिवारों से मिलकर राहत शिविरों व रेस्क्यू कार्यों की की समीक्षा”

 

देहरादून दिनांक 22 सितंबर 2025,( सूवि) जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर हरि गिरि ने आज तहसील सदर अंतर्गत आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों का हाल जाना तथा आपदा रेस्क्यू एवं राहत कार्यों की स्थिति का जायज़ा लिया।

उप जिलाधिकारी ने राहत एवं बचाव कार्य में लगे प्रशासनिक अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से राहत कार्यों में जुटा है और प्रभावित परिवारों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी।

इस दौरान उप जिलाधिकारी ने विभिन्न होटल हिल व्यू, हेली रिजॉर्ट आदि अन्य स्थानों पर बनाए गए और राहत शिविरों में जाकर प्रभावितों से मुलाकात की उनका हाल जाना हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *