Sunday, February 23News That Matters

ऐसा सीएम देखा पहली बार, जिसने देवभूमि का स्वरूप बदलने ना देने की खाई कसम..और तब से दिख रहा सिर्फ एक्शन… अवैध मजार जिहाद से मुक्त हो रहा है उत्तराखंड

अवैध अतिक्रमण पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बुलडोजर अटैक जारी..अब तक 2115 एकड़ से अधिक वन भूमि को अतिक्रमण से किया मुक्त…

सीएम धामी के निर्देश पर चिन्हित
23 नदियाँ के किनारे वन भूमि से भी तेजी से हटाया जा रहा अवैध अतिक्रमण,खूब गरजा बुलडोजर..107 एकड़ वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया

ऐसा सीएम देखा पहली बार, जिसने देवभूमि का स्वरूप बदलने ना देने की खाई कसम..और तब से दिख रहा सिर्फ एक्शन… अवैध मजार जिहाद से मुक्त हो रहा है उत्तराखंड..

 

 

देवभूमि उत्तराखंड में लैंड जिहाद पर धामी का प्रहार जारी है….

धामी को देवभूमि में ‘लैंड जिहाद’ मज़ार जिहाद बर्दाश्त नहीं..

धामी कर चुके है एलान
देवभूमि का स्वरूप नहीं बदलने दूंगा..

उत्तराखंड मे अब तक पिछले 52 दिनों मे कुल 2115 एकड़ से अधिक वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया हैं.

इनमे 450 से अधिक अवैध मजारें शामिल हैं

तो लगभग 45 मंदिर व 2 गुरुद्वारे भी..

सीएम धामी के निर्देश पर चिन्हित
23 नदियाँ के किनारे वन भूमि से भी अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है..

पिछले दो दिनों में 107 एकड़ वन भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त किया गया…

देवभूमि उत्तराखंड मे धामी का बुलडोजर अटैक जारी है….

आपको बता दे कि उत्तराखंड में वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण 11861 हैक्टर भूमि पर हैं जिनमे गढ़वाल मण्डल मे 2295 हैक्टर
कुमाऊँ मण्डल मे 9491 हैक्टर
वन्यजीव मण्डल: 76 हैक्टर
(कॉर्बेट पार्क में 9 हैक्टर, राजाजी पार्क में 3.5 हैक्टर अतिक्रमण है
और अब तक पिछले 52 दिनों में
लगभग 2115 एकड़ वन भूमि को अतिक्रमण से से मुक्त किया जा चुका हे…
और वे कार्रवाई धीरे धीरे 23 नदियों के किनारे तक पहुंच गई जहा
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर नदियों के किनारे वन भूमि / सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. कोसी नदी के किनारे से अवैध रूप से अतिक्रमण किये गये दुकान , मकान , अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया और दो दिनों में 107 एकड़ वन भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त किया गया है तो गौला नदी के किनारे खनन क्षेत्रों में वन कर्मियों द्वारा लोगों का सत्यापन किया जा रहा है
और पिछले 52दिनों में उत्तराखंड में कुल 2115 एकड़ से अधिक वन भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त किया गया है ।
तो वन भूमि से अब तक 450 से अधिक मज़ारों को हटाया जा चुका है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी… रिएक्शन कम एक्शन ज्यादा करते हैं.. इसका सबूत है उनका .. यह बुलडोजर… अवैध अतिक्रमण पर गरज रहा है सीएम धामी का कहना है कि… पहले वाले लोगों ने जो किया सो किया… पर मैं देव भूमि का स्वरूप नहीं बदलने दूंगा..
इसलिए जब तक… एक एक अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया जाता…..
तब तक चैन की सांस नहीं लूंगा…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *