Thursday, April 24News That Matters

Russia Ukraine War: रॉकेट हमलों में 63 रूसी सैनिक मारे गए, रूस ने यूक्रेन पर लगाए गंभीर आरोप

रूस के नियंत्रण वाले दोनेत्स्क क्षेत्र में यूक्रेन की ओर से किए गए रॉकेट हमलों में 63 रूसी सैनिक मारे गए हैं। यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच रूस ने यह दावा किया है। रूस का कहना है कि उसके नियंत्रण वाले दोनेत्स्क क्षेत्र में हुए यूक्रेन के रॉकेट हमले में उसके 63 सैनिक मारे गए हैं।

इस बीच यूक्रेन ने सोमवार को दावा किया कि बेरीस्लाव शहर के बाजार में रूसी गोलाबारी के कारण पांच लोग घायल हो गए। खेरसान के गवर्नर यारोस्लाव यानुशेविच ने कहा कि पांच घायलों में से तीन की हालत गंभीर है।