Friday, October 17News That Matters

रक्तदान को बताया महादान, खून जांच कर स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करते हुए मंत्री गणेश जोशी ने रक्तदाताओं का बढ़ाया उत्साह

रक्तदान को बताया महादान, खून जांच कर स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करते हुए मंत्री गणेश जोशी ने रक्तदाताओं का बढ़ाया उत्साह

 

 

 

 

 

देहरादून, 21 सितम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज दून विहार स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा श्रीदेव सुमन मंडल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपनी खून जांच कराई और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है, जिससे अनगिनत लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संपूर्ण जीवन सेवा और राष्ट्र निर्माण को समर्पित है, और सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम उन्हीं की प्रेरणा का प्रतीक है। रक्तदान शिविर में सभी वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। मंत्री जोशी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सेवा और सहयोग की भावना को और सुदृढ़ करते हैं।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, संजय नौटियाल, पार्षद नंदनी शर्मा, निरंजन डोभाल, भावना चौधरी, अरविंद डोभाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *