Sunday, February 23News That Matters

अपने उत्तराखंड में अब नकल माफियाओं की खैर नहीं.. मुख्यमंत्री धामी की सख्ती का दिखा असर प्रश्न लीक आउट के 3 आरोपी गिरफ्तार

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती का असर,नकल माफिया पर एक और प्रहार ..जेई/एई परीक्षा प्रकरण में S.I.T. की तेज और बड़ी कार्यवाही,प्रश्न लीक आउट के 3 आरोपी गिरफ्तार

 

तीनों अभियुक्तों के कब्जे से कुल ₹ 7 लाख की अवैध अर्जित नगदी और विभिन्न बैंकों के ब्लैंक चैक बरामद

प्रश्न लीक के साक्ष्य मिलने पर बीते रोज माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आदेश पर थाना कनखल में दर्जi किया गया था मुकदमा

J.E./A.E. प्रश्न लीक प्रकरण में युवाओं के भविष्य से हो रहे खिलवाड के हर आरोपी को उसकी सही जगह पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के बाद एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के निर्देशन में एसआईटी . हरिद्वार का एक्शन शुरू

 

बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश के बाद ही यूकेपीएससी में AE/JE परीक्षा में हरिद्वार पुलिस की एसआईटी जांच के बाद हुआ मुकदमा दर्ज हुआ.. मुख्यमंत्री धामी की दो टूक बात गड़बडी करने वालो को कतई बख्शा नही जायगा
साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून उत्तराखंड मे लाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि
*”हमारी सरकार पूरे सिस्टम को सुधारने के लिए कृत्संकल्प है। भर्तियों में गड़बडी करने वालो को कतई बख्शा नही जायगा।यूकेपीएससी की एई और जेई परीक्षाओं में शिकायते मिलने पर तुरंत जांच के आदेश दिए गए थे।मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। ऒर अभी लगातार गिरफ्तारियां हो रही है जो भी संलिप्त पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। पहले भी विभिन्न भर्तियों में गड़बडी करने वालों को जेल भेजा गया है। ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है कि पूरे पारदर्शी और साफ सुथरे तरीके से भर्ती परीक्षाएं हो। भर्ती कैलेंडर जारी कर उसके अनुरूप परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। जल्द ही देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून लाया जा रहा है। प्रदेश के युवाओं के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *