Wednesday, July 30News That Matters

ढोलक की थाप और उत्तराखंडी गान की मधुर तान के साथ धामी जी का गुजरात में हुआ भव्य स्वागत, जय उत्तराखंड जय गुजरात, आज रोड शो…

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए अहमदाबाद में रोड शो आज, धामी जी का अहमदाबाद पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत,

रंग ला रही है मुख्यमंत्री धामी जी की मेहनत अब तक लगभव 70 हज़ार करोड़ रुपए के एमओयू हुये, आज गुजरात मे धामी

 

ढोलक की थाप और उत्तराखंडी गान की मधुर तान के साथ धामी जी का गुजरात में हुआ भव्य स्वागत, जय उत्तराखंड जय गुजरात, आज रोड शो…

 

उत्तराखण्ड राज्य ने वैश्विक स्तर पर अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है। उत्तराखण्ड न केवल देश में, अपितु विश्व में भारत के स्विटजरलैण्ड के नाम से विख्यात है।
धामी सरकार ने निवेश के लिये फोकस सैक्टरों की पहचान की है, जो कि राज्य के पारम्परिक क्षेत्रों जैसे पर्यटन एवं आतिथ्य, आयुष एवं वैलनेस, फिल्म शूटिंग तथा खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाईल्स, फार्मा के साथ-साथ आने वाले क्षेत्रों जैसे नवीकरणीय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी की मजबूती के लिये एक संमिश्रण है। राज्य में टाटा, अशोक लीलैण्ड, बजाज, हीरो होण्डा, महेन्द्रा जैसे उद्योग समूह के प्लांट स्थापित हैं और हरिद्वार तथा पन्तनगर देश के एक प्रमुख ऑटो हब के रूप में विकसित हुआ है।
उद्योग संवर्द्धन और आन्तरिक व्यापार विभाग की लीड्स रैंकिंग में वर्ष 2022 की रैंकिंग में उत्तराखण्ड राज्य एचीवर्स श्रेणी में शामिल है। इसी प्रकार स्टार्टअप रैंकिंग में लीडर श्रेणी में शामिल है। नीति आयोग द्वारा जारी वर्ष 2022 के निर्यात तैयारी सूचकांक में उत्तराखण्ड राज्य सम्पूर्ण देश में 9वें स्थान पर, जबकि हिमालयी राज्यों में प्रथम स्थान पर है।
धामी सरकार ने उत्तराखण्ड को आयुष के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प व्यक्त किया है।
राज्य से औषधीय और सुगन्ध पौध निर्यात क्षेत्र के अन्तर्गत देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिले शामिल हैं। उत्तराखण्ड में योग की विश्व राजधानी बनने की क्षमता है, क्योंकि यह योग की जन्म स्थली है। राज्य में योग ग्राम की अवधारणा योग को पर्यटन से जोड़ने का एक प्रयास है। राज्य सरकार वेलनेस टूरिज्म को भी बढ़ावा दे रही है। धामी सरकार द्वारा आयुष एवं वेलनेस तथा पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है, ताकि इन क्षेत्रों के निवेशकों को प्रदेश की औद्योगिक नीतियों के तहत उद्योगों को मिलने वाले प्रोत्साहनों का लाभ मिल सके। और इसी के चलते अब तक लगभग 70 हज़ार करोड़ के
एमओयू साइन हो चुके हैं ……
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुजरात में मौजूद है… जहां वे अहमदाबाद में रोड शो में भाग लेंगे…
वही कल मुख्यमंत्री धामी का अहमदाबाद पहुंचने पर ढोलक की थाप और उत्तराखंडी गान की मधुर तान….के साथ उनका गुजरात में भव्य स्वागत किया गया….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *