Tuesday, July 1News That Matters

जिस प्रदेश का पढा लिखा युवा धरने पर उस प्रदेश का आलम क्या होगा ?

उत्तराखंड सरकार बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ का सांकेतिक धरना है जारी : जिस प्रदेश का पढा लिखा युवा धरने पर उस प्रदेश का आलम क्या होगा ?

आपको बता दे कि बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ का सांकेतिक धरना आज दिनांक 26 अगस्त को भी शिक्षा निदेशालय देहरादून में जारी रहा जिसमे प्रदेश के विभिन्न जनपदों से देहरादून पंहुचे अनेक बीएड प्रशिक्षितों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी एक सूत्रीय मांग *वर्तमान में गतिमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती में समस्त रिक्त पदों को शामिल करते हुए भर्ती को कुल 4000 पदों पर शीघ्र नियुक्ति प्रदान किये जाने को लेकर आज विधायक ट्रांजिकट होस्टल रेसकोर्स देहरादून में अनेक माननीय विधायकों से शिस्टाचार भेंट की तथा माननीय विधायको के माध्यम से अपनी मांगो को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी तथा माननीय शिक्षामंत्री जी के नाम समर्थन पत्र प्रेषित करवाया ।*
बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने माननीय विधायकगणों से अनुरोध किया कि *वर्तमान में सहायक अध्यापक ( प्राथमिक) के 2287 रिक्त पदों पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती गतिमान है मगर राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में 31 मार्च 2021 तक लगभग 4000 पद रिक्त है जिन्हें गतिमान भर्ती में शामिल किया जाना चाहिए* जिससे शिक्षक विहीन विद्यालयों में शिक्षक तथा बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके ।
महासंघ के प्रदेश महासचिव बलबीर बिष्ट ने कहा कि वर्तमान में गतिमान शिक्षक भर्ती विगत लंबे समय से माननीय उच्च न्यायालय में दायर विभिन्न याचिकाओं के कारण लंबित है मगर सरकार तथा विभाग माननीय न्यायालय के वादों के जल्द निस्तारण हेतु किसी भी प्रकार की तत्परता नही दिखा रही है जिसके कारण प्रदेश के बीएड प्रशिक्षित में भारी रोष है राज्य सरकार को बीएड प्रशिक्षितों की पीड़ा को समझते हुए सभी याचिकाओं के जल्द निस्तारण हेतु उत्तराखंड सरकार के महाधिवक्ता के द्वारा सभी याचिकाओं का जल्द निस्तारण किया जाना चाहिए ।
*बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक ट्रांजिकट होस्टल देहरादून में जिन माननीय विधायकों से शिस्टाचार भेंट की उनमे श्री राम सिंह कैड़ा जी, श्री महेश नेगी जी, श्री महेश जीना जी, श्री महेंद्र भट्ट जी, श्री दलीप रावत जी, श्री भरत चौधरी जी, श्री बलवंत सिंह भौर्याल जी, श्री सुरेश राठौर जी, श्री चंदन राम दास जी, श्री धनसिंह नेगी जी, श्री विनोद कण्डारी जी , श्री देशराज राज कर्णवाल जी (सभापति सूचना एवं प्रोधोगिकी), श्री मनोज रावत जी, श्री राजकुमार जी से शिष्टमण्डल वार्ता की ।*
समस्त विधायकगणो द्वारा माननीय मुख्यमंत्री और माननीय शिक्षामंन्त्री से बीएड प्रशिक्षितों की मांग पंहुचाने का संकल्पित आश्वाशन भी दिया ।
बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ के शिष्टमंडल में प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र तोमर जी प्रदेश महासचिव बलबीर बिष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य परमार महामंत्री राजकिशोर शाह चमोली, सलाहकार अर्पण जोशी हरिद्वार ,प्रमोद कुमार नैनिताल, अभिषेक भट्ट रुद्रप्रयाग, उपेंद्र शर्मा पुरोला उत्तरकाशी, अमित टिहरी , कार्यकरणी के सदस्य गंगा सिंह बिष्ट अल्मोड़ा, हेमू बिष्ट अल्मोड़ा, भवान सिंह नैनिताल, दीपक कुमार नैनिताल, बर्फियां लाल बड़कोट उत्तरकाशी, अरविंद शाह आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *