Monday, December 29News That Matters

चमोली : सीमान्त गांव जुम्मा में पानी का संकट ग्रामीणों की खेती बाड़ी अब पानी के संकट में ग्रामीणों ने खुद बनाई कुल

चमोली :
सीमान्त गांव जुम्मा में पानी का संकट
ग्रामीणों की खेती बाड़ी अब पानी के संकट में ग्रामीणों ने खुद बनाई कुल

सीमान्त घाटी जुम्मा गांव मे वर्ष 2021 मैं जिला योजना के अनुसार ग्रामीणों के खेतों में सिचाई नहर निर्माण कार्य का काम होना था। परन्तु यह कार्य नही हो पाया है जिससे ग्रामीण नाराज है सिचाई विभाग् द्वारा बिजली के खम्बो का सिचाई नहर में इस्तेमाल किया गया पर पूरा बजट का कोई आता पता नही
जुम्मा गांव के निवासी शीतकाल में कालेश्वर नामक स्थान पर रहते है जिस से उन्हें पता नही की यह कार्य उनके सीतकाल में किया गया जिस से सिचाई विभाग अपनी मन मानी के कारण ग्रामीणों के खेतों तक पानी पहुचाने में नाकाम रही है ग्रामीणो का कहना है कि विभाग् हर कार्य पारदर्शिता में करे।
अब ग्रामीण खुद सिचाई कुल निर्माण मिटटी कटाव कर बना रहे है
नीती माणा समिति चमोली अध्यक्ष मनोज रावत का कहना है कि सिचाई अधिकारी उक्त मामले का संज्ञान ले और जल्द से जल्द कारवाई करें। जिससे ग्रामीणों को सिचाई युक्त पानी मिल सके ।
ग्रामीण बलबीर सिंह ग्राम सरपंच जुम्मा
रणजीत सिंह, चन्द्र सिंह, डब्ल सिंह, मंगी देवी ,रूपा देवी,बिनीता राणा, झाँपि देवी, आदि महिलाओ ने कार्य कर श्रमदान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *