शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया
खटीमा। जमौर के पास रेलवे क्रासिंग संख्या 22 से लगभग 100 मीटर की दूरी पर अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव का निरीक्षण कर कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।
बृहस्पतिवार की सुबह रेलवे ट्रैक में टहलने निकले ग्रामीणों ने पीलीभीत रोड स्थित ग्राम जमौर के रेलवे फाटक के पास एक युवक का शव पड़े देखा। ग्रामीणों ने फाटक पर तैनात रेलवे कर्मी को इसकी सूचना दी। रेलवे कर्मी ने मामले की सूचना ग्राम प्रधान और पुलिस को दी। मौके पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के माध्यम से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शव क्षत-विक्षत होने से शिनाख्त नही हो पाई। सीओ वीर सिंह और कोतवाल नरेश चौहान घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। मौके पर पहुंची फोरेंसिक फील्ड यूनिट के एसआई सत्य प्रकाश ने शव का बारीकी से निरीक्षण किया। युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष होगी। शव चार-पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया गया लेकिन फोरेंसिक और पुलिस टीम के मृतक के शरीर पर फिनायल छिड़कने से खोजी कुत्ते ने शव को नहीं सूंघा और टीम लौट गई। सीओ वीर सिंह ने कहा कि मृतक के शरीर में कोई चोट के निशान नहीं है और कपड़े भी फटे नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट पता चल सकेगा।