Sunday, October 19News That Matters

बोले सीएम योगी आदित्यनाथ इस बार चंपावत में बनेगा इतिहास और जनता सीधे चुनेगी मुख्यमंत्री

बोले सीएम योगी आदित्यनाथ इस बार चंपावत में बनेगा) इतिहास और जनता सीधे चुनेगी मुख्यमंत्री

सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) ने ट्वीट किया और लिखा कि जिला चम्पावत 31 मई को इतिहास रचने जा रहा है और जनता सांसदों, विधायकों, प्रधानों आदि जैसे जनप्रतिनिधियों का चुनाव करती है. लेकिन चंपावत की जनता इस बार सीधे राज्य का मुख्यमंत्री चुनेगी.

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Adityanath Yogi ) प्रचार के लिए पहुंचे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चंपावत की जनता को मुख्यमंत्री को चुनने का अवसर प्राप्त हो रहा है. सीएम योगी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में मेरा खटीमा का दौरा भी लगा था. लेकिन बाद में पार्टी ने राज्य के अन्य क्षेत्रों में मेरा दौरा तय कर दिया है. उन्होंने कहा कि आज चंपावत में प्रत्याशी के रूप में राज्य के सीएम आए हैं. सीएम योगी ने कहा कि चंपावत को जिला बने करीब 25 साल हो गए हैं. लेकिन विकास नहीं हुआ है. अब चंपावत का विकास होगा. उन्होंने कहा कि चंपावत की जनता के पास अवसर है कि वह जिले की विकास के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी को चुने.

सीएम योगी ने कहा कि चंपावत भूमि मां शारदा की भूमि है और ये गोरखनाथ जी की भी धरती है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि जब उत्तराखंड का युवा बाहर निकलता है तो वह देश की सेवा करता है और जब यहां का पानी बाहर जाता है तो वह देश की प्यास को बुझाता है. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाई को छू रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में अपनी जन्म भूमि में गया था और अच्छा लगा था. उन्होंने कहा जब में छोटा था तो वहां पर सुविधाएं नहीं थी. लेकिन जब इस बार वहां गया तो वहां पर सड़क,पानी और सुविधाएं मिली. ये देखकर मुझे अच्छा लगा. सीएम योगी ने कहा गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन के लिए लोग उमड़ रहे हैं. ये सब केन्द्र की मोदी और राज्य की धामी सरकार के कारण ही संभव हो सका है. सीएम योगी ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता है और इसके लिए आपकी सहायता चाहिए. इसलिए सीएम धामी को ज्यादा से ज्यादा वोटों से चुनाव जीताएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *