- उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने ट्वीट करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि “डबल इंजन की धामी सरकार लगातार जनता की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है

कांग्रेस का कहना है कि जिस प्रकार से देश में महंगाई बढ़ रही है उससे देश की जनता के साथ-साथ उत्तराखंड की जनता पर दोहरी मार पड़ रही है, एक ओर उत्तराखंड जहां आय के सीमित संसाधन है उस पर भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों के कारण यहां की जनता त्रस्त है।
उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार किसी भी रूप में जनता को राहत देने में पूरी तरह विफल रही है चाहे वह डीजल पेट्रोल व घरेलू रसोई गैस के साथ-साथ अब बिजली के दामों बढ़ोतरी का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है इस पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने ट्वीट करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि “डबल इंजन की धामी सरकार लगातार जनता की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है एक ओर डीजल पेट्रोल और गैस के दामों में भारी वृद्धि कर रही है दूसरी ओर बिजली की दरों में 12.5 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी के प्रस्ताव से जनता को महंगाई के बोझ तले दबा देना चाहती है, जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करेगी” सरकार का बिजली की दरों में इसी प्रकार भारी वृद्धि करेगी तो समस्त कांग्रेसजन मजबूर होकर सड़कों में उतरकर धामी सरकार का विरोध करेंगे।